मणिहारी गांव में हाई टेंशन विद्युत लाइन बिछाने के मामले ने पकड़ा तूल
बाडमेर जिले के शिव उपखंड के मणिहारी गांव में निजी कम्पनी की विद्युत लाइन बिछाने को लेकर विवाद ने तूल पकड़ लिया। मामले को लेकर पुलिस-प्रशासन और ग्रामीण आमने-सामने हो गए। इसके बाद पुलिस कुछ महिलाओं समेत ग्रामीणों को पकड़ कर शिव थाने लेकर गई। इसके बाद ग्रामीण शिव थाने के आगे एकत्र हो गए्। वहीं शिव विधायक रविन्द्रसिंह भाटी भी थाने के आगे धरने पर बैठ गए। उन्होंने पुलिस-प्रशासन की कार्रवाई के खिलाफ रोष जताते हुए अधिकारियों को फटकार लगाई।
विधायक और पुलिस अधिकारी के बीच नोक-झोंक- पुलिस अधिकारी और शिव विधायक के बीच नोक-झोंक भी हुई। एक वीडियो वायरल हुआ है जिसमें शिव विधायक पुलिस अधिकारी पर कम्पनियों के दबाव में काम करने का आरोप लगा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कम्पनियां आपको तनख्वाह नहीं देती, सरकार देती है, उनकी दलाली ना करें। वहीं, पुलिस अधिकारी कह रहा है कि उनकी बात को सुना जाए फिर बताएं। इस दौरान दोनों अपनी बात कहते नजर आते हैं।