कौन था श्री कृष्ण का वो परम भक्त जिसके आगे अर्जुन भी हार गया #dharmicstories #motivation
डिस्क्रिप्शन:
अर्जुन ने अश्वमेध यज्ञ के दौरान घोड़ा छोड़ा, जिसे राजा मोरध्वज ने रोक लिया। लेकिन जब अर्जुन ने मोरध्वज से युद्ध किया, तो वह हार गए। यह जानकर अर्जुन हैरान हो गए और श्रीकृष्ण से इसका कारण पूछा। श्रीकृष्ण ने कहा कि मोरध्वज और उनके पिता मेरे परम भक्त हैं, और मेरे भक्त कभी हार नहीं सकते।
यह कथा हमें भक्ति, समर्पण और भगवान के प्रति अटूट विश्वास का अद्भुत संदेश देती है।
इस कहानी को अंत तक जरूर देखें और जानें कि भक्ति की शक्ति कितनी अद्वितीय होती है।
#अर्जुन #मोरध्वज #श्रीकृष्ण #अश्वमेधयज्ञ #महाभारत #हिंदूमिथोलॉजी #धार्मिककथा #भक्तिकीशक्ति #भगवानकाभक्त #हिंदूकहानी #महाभारतकथाएँ #कृष्णअर्जुन #मोरध्वजकीकहानी