नई दिल्ली: भारत के 'गोल्डन बॉय' नीरज चोपड़ा ने दोहा डायमंड लीग में इतिहास रच दिया है। उन्होंने पहली बार 90 मीटर का बैरियर पार कर लिया है। नीरज चोपड़ा का 90 मीटर थ्रो फेकना शुरू से सपना रहा है, जो उन्होंने दोहा में आखिरकार पूरा कर ही लिया। दोहा डायमंड लीग में नीरज ने मेन्स जैवलिन थ्रो स्पर्धा में दूसरा स्थान हासिल किया और फाइनल में अपने तीसरे प्रयास में 90.23 मीटर भाला फेंककर अपना पर्सनल बेस्ट बनाया। हालांकि, बेस्ट थ्रो के बावजूद नीरज चोपड़ा को सिल्वर मेडल से संतोष करना पड़ा। जर्मनी के वेबर जूलियन ने 91.06 मीटर के साथ गोल्ड मेडल अपने नाम किया।
#NeerajChopra #DohaDiamondLeague #JavelinThrow