कोलकाता, पश्चिम बंगाल: बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि कुछ नेता और राजनीतिक दल सोशल मीडिया और अपने बयानों के जरिए खुलकर अपनी राय रख रहे हैं, जो अच्छी बात है। हमें एकजुट और मजबूत भारत की ओर बढ़ना चाहिए। आज भारत की छवि पूरी दुनिया में बेहतर हुई है। हमारे रक्षा सेक्टर से जुड़ी कंपनियों के शेयर तेजी से बढ़े हैं, जबकि चीन की रक्षा कंपनियों की हालत उतनी अच्छी नहीं है। नेता दिलीप घोष ने आगे कहा कि भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव को लेकर देश और दुनिया में तरह-तरह का कंटेंट फैलाया जा रहा है, जिससे लोग भ्रमित हो रहे हैं। ऐसे में सरकार की जिम्मेदारी है कि वह दुनिया को सही जानकारी दे। इसी वजह से प्रधानमंत्री मोदी ने देश को संबोधित किया और रक्षा मंत्री भी लगातार इस मुद्दे पर अंतरराष्ट्रीय समुदाय को जानकारी दे रहे हैं।
#DilipGhosh #TirangaYatra #PMModi #IndiaStrikesBack #PahalgamAttack