मुंबई, महाराष्ट्र: शिवसेना (यूबीटी) नेता संजय राउत की किताब 'नरकातील स्वर्ग' को लेकर मंत्री योगेश रामदास कदम ने प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, "मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस जो बोले वो बिल्कुल सही है। हर दिन बचकानी बातें करना, प्रेस कॉन्फ्रेंस में गैरजिम्मेदार बयान देना, और जब भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव या युद्ध जैसे हालात हों तब राजनीतिक फायदा उठाना ये सही नहीं है। ऐसे लोगों को गंभीरता से नहीं लेना चाहिए। मैं मुख्यमंत्री की बात से पूरी तरह सहमत हूं। जब से संजय राउत ने सामना में लिखना शुरू किया है मैंने वो पढ़ना बंद कर दिया है।" ड्रोन प्रतिबंध को लेकर मंत्री योगेश रामदास कदम ने कहा, "नहीं, ऐसा नहीं होने वाला क्योंकि ड्रोन पर रोक सिर्फ कुछ चुनिंदा इलाकों में लगाई गई है, हर जगह नहीं। ये फैसला सिर्फ उन जगहों के लिए है जहां सुरक्षा की चिंता है। इसलिए इसका खेती या किसानों पर कोई असर नहीं पड़ेगा। पिछले 15-20 दिनों के अनुभव और भारत-पाकिस्तान के बीच बने युद्ध जैसे हालात को देखते हुए, हमें कुछ अहम खुफिया जानकारी मिली थी। उसी के आधार पर हमने एहतियातन कुछ संवेदनशील इलाकों में ड्रोन उड़ाने पर रोक लगाई है।“
#YogeshKadam #SanjayRaut #NaraktalaSwarga #DevendraFadnavis #ShivSenaUBT #DroneBan