¡Sorpréndeme!

सिंटेक्स के एमडी यशोवर्धन अग्रवाल बोले- रायपुर अब भारत के पहले एंटी-माइक्रोबियल सीपीवीसी पाइप से होगा लाभान्वित

2025-05-16 5,760 Dailymotion

वेलस्पन (Welspun) के ब्रांड सिंटेक्स ने छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में 16 मई को भारत का पहला एंटी माइक्रोबियल सीपीवीसी पाइप लॉन्च किया। इसके साथ ही सिंटेक्स ने जल भंडारण से जल वितरण की दिशा में एक नया कदम बढ़ाया है। सिंटेक्स (Sintex) ने सीपीवीसी, यूपीवीसी, एसडब्ल्यूआर (सॉयल, वेस्ट और रेन वाटर), रीक्लेम, एग्री, अंडरग्राउंड ड्रेनेज और सरफेस ड्रेनेज पाइप्स एवं फिटिंग्स की संपूर्ण रेंज लॉन्च की है। ये पाइप्स गर्म और ठंडे पानी, ग्रे वाटर और ब्लैक वाटर के सभी प्रबंधन की प्लंबिंग जरूरतों को पूरा करते हैं। वेलस्पन बीएपीएल लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सिंटेक्स के डायरेक्टर यशोवर्धन अग्रवाल (MD Yashovardhan Agarwal) ने बताया कि सिंटेक्स एडवांटेज एनएक्सटी की नई पाइप रेंज एंटी वायरल, एंटी फंगल, एंटी बैक्टीरियल और एंटी एल्गी है। इन पाइप्स की एंटी-माइक्रोबियल संरचना यह सुनिश्चित करती है कि पाइपलाइन सिस्टम के माध्यम से प्रवाहित होते समय पानी साफ और सुरक्षित बना रहे। यशोवर्धन अग्रवाल ने कहा कि देश के पहले एंटी-माइक्रोबियल सीपीवीसी पाइप्स को लॉन्च करना एक नई श्रेणी में प्रवेश के साथ ही स्वास्थ्य की दृष्टि से जल प्रबंधन समाधान प्रदान करना भी है। उन्होंने कहा कि स्मार्ट सिटी मिशन का एक प्रमुख शहर रायपुर अब भारत (India) के पहले एंटी माइक्रोबियल सीपीवीसी (Anti Microbial CPVC) पाइप से लाभान्वित होगा।