¡Sorpréndeme!

रिजर्व मोड पर रक्त संग्रहण केन्द्र, जिला चिकित्सालय में मात्र 11 यूनिट बचा

2025-05-16 114 Dailymotion

हिण्डौनसिटी. जिला स्तरीय चिकित्सालय में एक बार फिर रक्त का टोटा हो गया है। मदर ब्लड बैंक से आपूर्ति मिलने के 24 बाद रक्त संग्रहण केन्द्र में ब्लड यूनिटों की अपर्याप्तता हो गई हैै। रक्त संग्रहण केन्द्र में रिजर्व मोड़ के मानकों से भी कम रक्त बचा है। ऐसे में चिकित्सालय में उपलब्ध ब्लड यूनिटों को आपात स्थिति के लिए रिजर्व रखा है।