अयोध्या, यूपी : ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान का समर्थन करने वाले तुर्किए के खिलाफ पूरे देश में गुस्सा है। लोग आतंक के मददगार तुर्किए का बहिष्कार कर रहे हैं। राम नगरी अयोध्या में साधु-संतों ने तुर्किए का झंडा जलाकर विरोध जताया और तुर्किए मुर्दाबाद के नारे लगाए। जगद्गुरु परमहंस आचार्य ने तुर्किए का जलाया झंडा। उन्होंने कहा कि 2023 में तुर्किए में प्रचंड भूकंप आया था, तब उस आपदा के समय भारत सबसे पहले 17 विमान लेकर तुर्किए की मदद करने पहुंचा था। लेकिन जब भारत आतंकवाद से जंग लड़ रहा था, तब गद्दार तुर्किए ने पाकिस्तान का समर्थन किया। जगत गुरु परमहंस आचार्य ने धर्मादेश जारी किया कि कोई भी भारतवासी तुर्किए का किसी सामान का उपयोग न करे। हर तरह से तुर्किए का बहिष्कार करें।
#Turkiye #BoycottTurkiye #Turkey #BoycottTurkey #Pakistan #Terrorism #OperationSindoor #PahalgamAttack #Ayodhya #UP