दिल्ली: भारतीय व्यापारियों द्वारा तुर्की के सामानों का बहिष्कार करने पर ब्रिक्स चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के चेयरमैन हरवंश चावला ने IANS से कहा, कोई भी देश जो आतंकवाद को बढ़ावा देता है, चाहे वह पड़ोसी देश पाकिस्तान हो या फिर उसका समर्थन करने वाले तुर्की, अजरबैजान। उन्हे व्यापार से पूरी तरह से अलग कर देना चाहिए। युद्ध के बजाय अगर व्यापार बंद कर दिया जाता है तो इन देशों को काफी नुकसान होगा और उन्हें इससे उबरने में सालों लग जाएंगे।
#BoycottTurkiye #BRICSChamber #HarvanshChawla #TradeSanctions