¡Sorpréndeme!

CG News: K9 रोलो के निधन पर CRPF की 228 बटालियन के कमांडेंट ने क्या कहा, देखें Video..

2025-05-16 24,466 Dailymotion

छत्तीसगढ़ श्वान योद्धा रोलो के निधन पर सीआरपीएफ की 228 बटालियन के कमांडेंट लतीफ कुमार साहू ने कहा की रोलो हमारी यूनिट की एक बहादुर योद्धा थी। वह बहुत चंचल थी और IED का पता लगाने में माहिर थी। KGH (करेगुट्टा हिल्स) में सर्च ऑपरेशन के दौरान मधुमक्खियों के झुंड ने अचानक आकर उस पर हमला कर दिया। उसका बलिदान याद रखा जाएगा। उसे DG प्रशंसा प्रमाण पत्र दिया गया है।