गुरुग्राम, हरियाणा: बीजेपी नेता गौरव वल्लभ ने कांग्रेस सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल के बयान को लेकर पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि जो लोग सेना की बात पर विश्वास नहीं करते उन्हें देश का कोई आदमी जवाब नहीं दे सकता। वो एक तरह से पाकिस्तान की राग अलाप रहे हैं। वो पाकिस्तान की तरफ से बोल रहे हैं। कांग्रेस हो या कांग्रेस के गठबंधन के जितने भी दल इंडिया एलायंस के हैं वो सभी आज पाकिस्तान के साथ है। लेफ्टिनेंट विनय नरवाल को इसलिए गोली मार दी गई क्योंकि वो गैर-मुस्लिम हैं। यानि कि मुसलमान नहीं हैं। धर्म पूछकर गोली मारी गई ये सभी जानते हैं। सांसद उम्मेदाराम बेनीवाल की मानसिकता तुच्छ है। उन्होंने सेना का अपमान किया है। वहीं उन्होंने रामगोपाल यादव के बयान पर भी पलटवार किया है। उन्होंने कहा है कि सपा का कोई राजनीतिक एजेंडा नहीं है। सपा जाति बताकर राजनीति करती है। राम गोपाल जी पढ़े लिखे आदमी हैं और पता नहीं ये कहां से पढ़े हैं। जिनके मन में जाति और धर्म के प्रति इतनी द्वेषता है। जातियां बता कर लोगों को बांटने का काम कर रहे हैं और माफी भी नहीं मांग रहे। देश इनसे कह रहा है कि सेना की कोई जाति नहीं होती। हैरानी की बात ये है कि अखिलेश यादव के गुरु हैं। सपा में जाने के बाद मानसिक हालत कितनी खराब हो जाती है ये रामगोपाल जी के शब्दों से साफ पता चल रहा है।
#gauravvallabh #bjpleader #ramgopalyadav #ummedarambeniwal