नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी विधायक रविंदर सिंह नेगी ने मध्य प्रदेश सरकार में मंत्री विजय शाह के कर्नल सोफिया कुरैशी पर विवादित बयान पर कहा कि उन्हें मर्यादा में रहकर सोच समझकर बोलना चाहिए था। रविंद्र सिंह नेगी ने कहा कि देश की बेटी सोफिया पर पूरे भारत को गर्व है और सोफिया कुरैशी के खिलाफ जो आपत्तिजनक बयान दिया है उसका वो विरोध करते हैं। साथ ही साथ उन्होंने कहा कि जो भी कानून के तहत होगा, वो होना चाहिए।
कांग्रेस के बाद TMC के ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाने पर रविंद्र सिंह नेगी ने कहा, “देश में बैठे हुए जयचंद हैं। इन्होंने सर्जिकल स्ट्राइक का भी सबूत मांगा था और अब फिर से ये सबूत मांग रहे हैं। पूरा विश्व दिखा रहा है, लेकिन देश के इन गद्दारों को सबूत चाहिए। इनसे पूछो तुम अपना सबूत दो…” वहीं सेना पर राजनीति करना कितना ठीक है इसपर उन्होंने कहा कि भारत की सेना पर कोई भी राजनीति नहीं करनी चाहिए क्योंकि सेना है, तो हम सब हैं।
#India #Pakistan #IndoPakWar