अलावड़ा ञ्च पत्रिका. कस्बे के मैन बाजार में दाऊजी के मन्दिर से सोमवार को दिनदहाड़े लड्डू गोपाल की चोरी हुई मूर्ति को पुलिस ने बरामद कर मंदिर पुजारी को सौंप
दी है।
पुलिस के अनुसार दाऊजी के मन्दिर से लड्डू गोपाल की मूर्ति और चांदी की बांसुरी चोरी हो गई थी।इस बारे में मंदिर पुजारी श्याम सुंदर ने पुलिस चौकी पर रिपोर्ट पेश की थी। चौकी इंचार्ज राजेश सारण ने मौका मुआयना कर आसपास में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले। दोपहर बाद साइबर सेल टीम को बुला कर फिर से सीसीटीवी फुटेज दिखाए। बुधवार दोपहर दो बजे एएसआई समुंदर ङ्क्षसह अलवाड़ा चौकी इंचार्ज राजेश सारण व कांस्टेबल मूलाराम ने पुजारी श्याम सुंदर और आस-पड़ोस के लोगों को बुला कर मंदिर परिसर में टूटी हुई दीवार के कौने में छिपाकर रखी मूर्ति बरामद कर मंदिर पुजारी और पड़ोस में रहने वालों की मौजूदगी में सुपुर्द कर दी। एएसआई समुदर ङ्क्षसह का कहना है कि मूर्ति बरामद कर पुजारी और पड़ोस में रहने वालों के सामने सुपुर्द कर दी है। मूर्ति किसने चोरी की है इस बारे में जांच जारी है।