¡Sorpréndeme!

जम्मू कश्मीर: धीरे-धीरे सामान्य स्थिति बहाल होने के साथ ही स्कूलों में लौटने लगे हैं छात्र

2025-05-15 6 Dailymotion

स्कूल जाने से पहले कुछ सामान खरीदने के लिए एक दुकान पर इकट्ठा जम्मू-कश्मीर के राजौरी जिले के ये बच्चे हफ्ते भर की छुट्टी के बाद वापस आकर बेहद खुश हैं. भारत और पाकिस्तान के बीच संघर्ष की वजह से बंद किए गए राजौरी के स्कूल गुरुवार को फिर से खुल गए. छात्र इस बात से खुश हैं कि दोनों देश एक-दूसरे के खिलाफ सभी सैन्य कार्रवाइयां रोकने पर सहमत हुए. उनके मुताबिक इससे सीमा के करीबी इलाकों में शांति आएगी. जम्मू में एक शिक्षक का मानना है कि भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ संघर्ष में निर्णायक जीत हासिल की है. उन्होंने इसे सभी के लिए गर्व का लम्हा बताया. लगातार सामान्य हो रहे हालातों के बीच स्कूल दोबारा खुलने से बच्चे भी काफी खुश दिख रहे हैं.