लखनऊ ( यूपी ) – आज लखनऊ में यूपी सरकार की कैबिनेट मीटिंग संपन्न हुई। इसको लेकर यूपी के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने कहा कि भारतीय सेना के जज्बे को यूपी कैबिनेट ने प्रणाम किया है। इसके साथ ही पीएम मोदी का भी आभार प्रकट किया है। वहीं उन्होंने विपक्ष पर हमला करते हुए कहा कि विपक्ष भ्रमित है। वहीं मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि सेना के साहस के लिए आज हमारे मंत्रिमंडल ने आभार प्रकट किया है। वहीं मंत्री संदीप सिंह ने समर कैंप को लेकर कहा कि समर कैंप में विभिन्न क्रियाकलाप बच्चों को सिखाया जाएगा। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि आज ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को लेकर भारत की सेना और पीएम मोदी को धन्यवाद प्रस्ताव पास किया गया है। वहीं मंत्री दयाशंकर सिंह ने बेगूसराय से दिल्ली जा रही स्लीपर बस हादसे पर अपना दुख व्यक्त किया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि आज कैबिनेट में नगर विकास विभाग की अमृत योजना में बदलाव किया गया है। उन्होंने कहा कि सेना के शौर्य पर हम गर्व करते हैं। कांग्रेस केवल वार्ता तक सीमित रहती थी। पीएम मोदी के नेतृत्व में हमारी सेना का मनोबल बढ़ा हुआ है।
#Lucknow #UP #YogiCabinet #DayashankarSingh #SandeepSingh #BrajeshPathak