मुंबई : ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन के नेता वारिस पठान ने आईएएनएस से खास बातचीत की, उन्होंने भारत पाकिस्तान पर बात की और भारतीय जवानों को सैल्यूट किया और कहा कि हमने पहले ही दिन से कहा था ही हम अपने जवानों के साथ खड़े हैं और खड़े ही रहेंगे I इसके साथ ही उन्होंने पाकिस्तान के कलाकारों को भारत में बैन करने को लेकर भी अपनी राय दी I
#WarisPathan #AIMIM #IndiaPakistan #SupportOurTroops #IndianArmy #IANSInterview #BanPakistaniArtists #Patriotism #NationalSecurity #VoiceOfIndia #IndianPolitician