पटना, बिहार: जेडी(यू) के प्रवक्ता नीरज कुमार ने कांग्रेस पर राष्ट्रीय सुरक्षा को लेकर गैर-जिम्मेदार रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि बिहार कांग्रेस ने एक संदिग्ध आतंकवादी की तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की लेकिन उसके बारे में कोई पक्की जानकारी या सबूत नहीं दिए। अगर कांग्रेस नेताओं के पास कोई ठोस जानकारी थी, तो उन्हें पहले अपने वरिष्ठ नेताओं जैसे मल्लिकार्जुन खड़गे, जयराम रमेश या राहुल गांधी को इसकी जानकारी देनी चाहिए थी। साथ ही उन्हें यह जानकारी सेना के अफसरों, गृह मंत्रालय, पीएमओ या कम से कम बिहार के डीजीपी को देनी चाहिए थी। लेकिन उन्होंने ऐसा कुछ नहीं किया और बिना पुष्टि के सिर्फ तस्वीर शेयर कर दी, जो बेहद गैर-जिम्मेदाराना कदम है। जिन लोगों ने यह काम किया है कांग्रेस उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करे।
#JDU #NeerajKumar #CongressControversy #NationalSecurity