मुंडावर ञ्च पत्रिका. मुंडावर उपखंड क्षेत्र के ग्राम मोहम्मदपुर में बाबा हमजापीर पर के दूसरे दिन मेले का आयोजन हुआ। मेले में ग्रामीणों ने जमकर खरीदारी की। शाम को कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। कुश्ती दंगल में 31 ह•ाार के कामड़े से पहले पांच सौ, 11सौ, 21सौ, 51सौ, 71सौ एवं 11 हजार की करीब तीन दर्जन कुश्तियां कराई गई।
31 हजार का अंतिम कामड़ा पवन पहलवान बिसरपुर एव राहुल तिरपुरी के बीच कराया गया। जो बराबरी पर रहा। रेफरी के रूप में कितारी, महेंद्र गुर्जर, बहादुर पटवारी, सुबेङ्क्षसह मौजूद रहे। इस मौके पर नंबरदार नन्दराम चौधरी, रामेश्वर चौधरी, दयाराम चौधरी, लक्ष्मी नारायण, राजेंद्र मास्टर, हीरालाल, महिपाल, रामप्रसाद, राधेश्याम हवलदार, जगदीश मास्टर, रामेश्वर दयाल, छाजूराम, हरि ङ्क्षसह, मीरङ्क्षसह, चरणङ्क्षसह, बिजेंदर, जगदीश चौधरी, दिनेश, रामलाल, भीम सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।इससे पहले मंगलवार को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमे दीपा एंड पार्टी ने रंगारंग कार्यक्रमों की प्रस्तुत दी। कार्यक्रम में समाजसेवी एवं भाजपा नेता इंदर यादव पूर्व विधायक मनजीत चौधरी एवं मौजूद विधायक ललित यादव ने शरीक हो कर देश व क्षेत्र के लिए शांति की मन्नत मांगी।