मुंबई, महाराष्ट्र: मुंबई एयरपोर्ट पर नजर आईं एक्ट्रेस हुमा कुरैशी, जिन्होंने अपने एयरपोर्ट लुक से एक बार फिर ये साबित कर दिया कि कम्फर्ट और स्टाइल को एक साथ कैसे बैलेंस किया जा सकता है। उन्होंने रेड एंड व्हाइट स्ट्राइप्ड को-ऑर्ड सेट पहना था जिसमें वो बेहद फ्रेश और ट्रेंडी अवतार में नजर आईं। ओवरसाइज़्ड शर्ट और मैचिंग शॉर्ट्स का यह कॉम्बिनेशन समर ट्रैवल के लिए परफेक्ट चॉइस रहा, जो न केवल हल्का-फुल्का दिखा बल्कि ट्रेंडी भी।
#HumaQureshi #AirportLook #CelebrityStyle #CoordSet #RedAndWhite #SummerFashion #OversizedShirt #TravelStyle #BollywoodFashion #ComfyChic #GlamLook #MinimalStyle #ToteBagVibes #StyleIcon #FashionInspo #CasualLook #FreshLook #DesiGlam #FashionGoals #TrendingOutfit