¡Sorpréndeme!

दादी-नाती ने साथ में दी 10वीं की परीक्षा, देखिए दोनों का रिजल्ट!

2025-05-14 0 Dailymotion

मुंबई की 65 वर्षीय प्रभावती जी ने दिखा दिया कि सीखने की कोई उम्र नहीं होती। उन्होंने अपने पोते सोहम जाधव के साथ 10वीं की परीक्षा दी — जहाँ सोहम ने 82% स्कोर किया, वहीं दादी ने भी मेहनत से 52% अंक हासिल किए। इस वीडियो में देखिए उनका संघर्ष, लगन और वो प्रेरणादायक सफर जिसने पूरे देश का दिल जीत लिया।