¡Sorpréndeme!

शहीद मोहम्मद इम्तियाज की पत्नी और बेटे की मांग, कहा “पाकिस्तान को किया जाए नेस्तनाबूद”

2025-05-14 63 Dailymotion

छपरा, बिहार: शहीद मोहम्मद इम्तियाज की पत्नी शहनाज अजिमा ने अपने पति के साथ हुई आखिरी बातचीत के बारे में बताया। शहनाज अजिमा ने बताया कि 4 दिन पहले आखिरी बात हुई तो उन्होंने कहा कि सीमा पर तनाव के कारण बात नहीं हो पाएगी, लेकिन उसके बाद उनका कॉल नहीं आया और शहादत की खबर आई। शहनाज अजिमा ने कहा कि पाकिस्तान को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए। वहीं शहीद के बड़े बेटे इमरान रजा ने कहा कि पाकिस्तान को इस कायराना हरकत के लिए उसे दुनिया से नेस्तनाबूद कर देना चाहिए। बिहार के रहने वाले BSF जवान मोहम्मद इम्तियाज पुंछ में पाकिस्तान की तरफ से हो रही गोलीबारी में शहीद हो गए थे।

#IndianArmy #MohammadImtiyaz #BSFJawan