दक्षिण-पश्चिम मानसून मंगलवार को बंगाल की खाड़ी के दक्षिणी हिस्सों, अंडमान सागर के दक्षिणी भाग, निकोबार द्वीप समूह और उत्तर अंडमान सागर के कुछ हिस्सों में आगे बढ़ा है. मौसम विभाग ने ये जानकारी दी. इन जगहों पर पश्चिमी हवा मजबूती से आगे बढ़ी है, जिससे आने वाले दिनों में ज्यादा बारिश की उम्मीद है. इस बारे में तिरुवनंतपुरम मौसम विभाग की क्षेत्रीय निदेशक नीता के.गोपाल ने बताया कि मानसून अच्छी तरह आगे बढ़ रहा है. ये अंडमान सागर और दक्षिण खाड़ी के कुछ हिस्सों तक पहुंच गया है. ये पहला प्रवेश बिंदु है. हमने 13 मई को यहां पहुंचने का पूर्वानुमान लगाया है. आज, ये उम्मीद के मुताबिक पहुंच गया है। अगले चार से पांच दिन में ये उत्तर की ओर बढ़ेगा. ये अरब सागर के कुछ हिस्सों और बंगाल की खाड़ी के कुछ और हिस्सों को कवर करेगा और अंडमान द्वीप समूह और अंडमान सागर के ज्यादातर हिस्सों में प्रवेश करेगा. मौसम विभाग के मुताबिक मानसून के बढ़ने के लिए परिस्थितियां अनुकूल हैं. इसके एक जून की सामान्य तारीख से पहले 27 मई को केरल पहुंचने की संभावना है. यदि मानसून उम्मीद के मुताबिक आता है, तो 2009 के बाद पहली बार समय से पहले भारत की मुख्य भूमि पर आने वाला मानसून होगा.