वाराणसी, उत्तर प्रदेश: मई की तपती धूप और तेज गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया है। लोगों को हीट स्ट्रोक का डर सताने लगा है। हीट स्ट्रोक के मामलों से निपटने के लिए वाराणसी के सभी सरकारी अस्पताल तैयार हैं। शहर के पंडित दीन दयाल उपाध्याय जिला अस्पताल प्रशासन ने हीट स्ट्रोक से निपटने के लिए पहले से ही 18 बेड सुरक्षित कर लिए हैं। अस्पताल में एक कोल्ड रूम भी तैयार किया गया है ताकि जरूरत पड़ने पर गंभीर मरीजों को तुरंत राहत दी जा सके। अभी तक हीट स्ट्रोक से पीड़ित किसी भी मरीज को भर्ती नहीं किया गया है लेकिन अस्पताल में सभी जरूरी चीजों को तैयार रखा गया है। हीट स्ट्रोक के प्रति जागरूकता के लिए अस्पताल परिसर में जगह-जगह बैनर लगाए गए हैं।
#VaranasiHeatWave, #HeatStroke, #HeatWave, #VaransiHospitals, #WeatherUpdate, #Varanasi, #UttarPradesh, #India