¡Sorpréndeme!

भारत से क्यों भीख मांग रहा तुर्की? Abhishek Khare से समझें क्यों बौखलाया तुर्की

2025-05-14 6 Dailymotion

ऑपरेशन सिंदूर के बाद  से पाकिस्तान के समर्थन के चलते जिस तरह से भारतीयों ने बॉयकॉट तुर्की टूरिज्म चलाया है उससे तुर्की बुकिंग में 50% की गिरावट आ गई है और तुर्की टूरिज्म की बैंड बज गई है। अब तुर्की टूरिज्म भारतीयों से निवेदन करने लगे हैं यहां तक  की भीख मांगने लगे हैं कि आप  अपनी बुकिंग कैंसिल मत करिए और तुर्की  मैं टूरिज्म के लिए  आईये हम आपको सुविधा, सेटिस्फेक्शन और हर तरह के सुरक्षा देंगे...तो  इस वीडियो में पूरी तरह से विश्लेषण करते हैं इस मुद्दे का।