ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को पूरे देश और दुनिया ने देखा, किस तरह भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया और इसलिए सेना के शौर्य और पराक्रम को सलाम करने और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्क्ष में बीजेपी तिरंगा यात्रा निकाल रही है। यूपी की राजधानी लखनऊ में तिरंगा यात्रा कार्यक्रम में सीएम योगी ने हिस्सा लिया। इस दौरान उनके साथ डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केशव प्रसाद मौर्य भी मौजूद रहे। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में बीजेपी द्वारा आयोजित की जा रही तिरंगा शौर्य सम्मान यात्रा में सीएम पुष्कर सिंह धामी भी शामिल हुए। इस दौरान भारी संख्या में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने हाथों में तिरंगा लेकर यात्रा निकाली और सेना के शौर्य को सैल्यूट किया।
#OperationSindoor #IndianArmy #TirangaYatra