Ear Operation After Care: कान हमारे शरीर का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है। किसी भी आवाज को सुनाई देने में कान का सही होना बेहद जरूरी होता है। लेकिन कई बार कान में कुछ ऐसी समस्याएं हो जाती है जिसकी वजह से मरीज को ऑपरेशन करना पड़ता है। कान की समस्या में ऑपरेशन के विकल्प को चुनने में डॉक्टर ही आपको सुझाव दे सकते हैं। कान के ऑपरेशन के बाद भी आपको कुछ सावधानियां बरतने की आवश्यक होती है। कान की हड्डी बढ़ने व पर्दे से जुड़ी समस्या में ऑपरेशन की जरूरत होती है। ऑपरेशन के बाद यदि कान की सही तरह से देखभाल न की जाए तो इससे कई अन्य समस्याएं हो सकती है। इस वीडियो में आपको कान के ऑपरेशन के बाद बरते जानें वाली सावधानियों के बारे में बताया गया है।Ear Operation After Care:Kaan Ki Surgery Ke Bad Kya Kare,Sone Ka Sahi Tarika,Khana Khate Samaye Na Kare Galti
#earsurgery #health #healthtips #healthlifestyle #healthy #healthyfood #healthyrecipes #healthcare #healthyliving #healthydiet #healthandnutrition #healthyaging #healthinsurance #healthtipsinhindi
~PR.111~ED.120~