¡Sorpréndeme!

छोटी सादड़ी पुलिस: कार में अफीम डोडा चूरा ले जाते एक गिरफ्तार

2025-05-14 92 Dailymotion

छोटीसादड़ी. छोटी सादड़ी थाना पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत बड़ी कार्रवाई करते हुए 12 लाख रुपए मूल्य के डोडा चूरा के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक विनीत कुमार बंसल के निर्देशन में की गई।
थाना प्रभारी प्रवीण टांक ने बताया कि राष्ट्रीय राजमार्ग 56 पर रामदेवजी के निकट नाकाबंदी की जा रही थी। इस दौरान एक संदिग्ध कार को रोका गया। पुलिस को देख तस्कर कार से उतरकर भागने का प्रयास करने लगा, लेकिन टीम ने उसे घेराबंदी कर मौके पर ही पकड़ लिया। गिरफ्तार तस्कर की पहचान गाडरियावास निवासी प्रदीप पारीक उर्फ डॉक्टर के रूप में हुई है। जो मध्य प्रदेश की कनावटी जेल से पैरोल पर छूटने के बाद से फरार चल रहा था। वह एनडीपीएस एक्ट के तहत पूर्व में दर्ज एक प्रकरण में सजा काट रहा था। पुलिस ने तस्कर के कब्जे से 81 किलो 440 ग्राम डोडा चूरा बरामद किया जो पांच कट्टों में भरा हुआ था। साथ ही तस्करी के लिए प्रयुक्त की जा रही कार तथा एक लाख 98 हजार रुपए की नकदी भी जब्त की गई है। छोटी सादड़ी थाना अधिकारी प्रवीण की अगुवाई में की गई इस कार्रवाई को मादक पदार्थों की तस्करी पर सख्ती से रोक लगाने की दिशा में एक बड़ी सफलता माना जा रहा है। पुलिस ने आरोपी को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। मामले की आगे की जांच जारी है।