¡Sorpréndeme!

इंडी अलायंस और पाकिस्तान एक जैसी भाषा बोल रहे हैं: शहजाद पूनावाला

2025-05-14 25 Dailymotion

दिल्ली: बीजेपी प्रवक्ता शहजाद पूनावाला ने दिल्ली की पूर्व मंत्री आतिशी के बयान पर तंज कसते हुए कहा, "पूरे भारतवर्ष में लोग ऑपरेशन सिंदूर को सम्मान देने और नमन करने के लिए तिरंगा यात्रा निकाल रहे हैं, जबकि पाकिस्तान में आतंकियों की शव यात्रा निकाली जा रही है। लेकिन हमारे देश में कुछ नेता ऐसे हैं जो ‘सबूत यात्रा’ निकाल रहे हैं।"आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी मार्लेना, जिनके पिता ने अफजल गुरु की पैरवी की थी, यह पूरी दुनिया जानती है। अब वो पूछ रही हैं कि पाकिस्तान ने हाथ जोड़े उसका सबूत कहां है? उनका कहना है कि पाकिस्तान ने तो दुनिया के सामने नहीं माना। इसका मतलब ये कि वो भारत के डीजीएमओ या सेना की बात नहीं मानेंगी, बल्कि पाकिस्तान जब आकर उन्हें बताएगा तभी वो मानेंगी। यही रवैया उन्होंने पहले सर्जिकल स्ट्राइक के समय भी अपनाया था और पाकिस्तानी मीडिया में ये ख़बरें छपीं। फिर बालाकोट स्ट्राइक पर भी उन्होंने सवाल उठाए। आज भी उन्हें पाकिस्तान की बातों पर भरोसा है, लेकिन भारतीय सेना पर नहीं। कांग्रेस नेता हुसैन दलवई कह रहे हैं कि 100 आतंकवादी मारे गए, इसका प्रमाण दिखाइए। जबकि डीजीएमओ ने बताया कि 9 आतंकी कैंप पूरी तरह तबाह किए गए और इसके प्रमाण वीडियो, सीसीटीवी फुटेज तथा अन्य साक्ष्यों के साथ दिए गए हैं। इसके बावजूद सेना पर सवाल उठाना, सेना के मनोबल पर चोट करना, यह साफ दर्शाता है कि इंडी अलायंस और पाकिस्तान एक जैसी भाषा बोल रहे हैं। ये जैसे दो शरीर और एक जान हो गए हों।“

#Congress #Bjp #shehzadpoonawala #OperationSindoor #PakistanTerrorism #IndiaMilitaryStrike #BJPGovt #JammuKashmir #TerroristCamps