Raipur : पीएम नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) के कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 13 मई को रायपुर में कहा कि मिशन अमृत सरोवर (Mission Amrit Sarovar) के साथ ही अन्य जल संरचना (Water Structure) निर्माण का कार्य तेज़ी से जारी है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने कहा कि प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना (Pradhan Mantri Gram Sadak Yojana) के तहत छत्तीसगढ़ में अब तक 42,671 किमी सड़क बनी है। जनमन योजना (Janman Yojana) के अंतर्गत भी सबसे ज्यादा सड़कें (Road) छत्तीसगढ़ में बनी है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) भी इस मौके पर उपस्थित थे। बता दें कि केंद्रीय मंत्री चौहान दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आए थे।