पंचकूला, हरियाणा : हरियाणा के पंचकूला में रहने वाली सृष्टि शर्मा ने CBSE 10वीं बोर्ड परीक्षा में शानदार प्रदर्शन करते हुए 500 में से 500 अंक हासिल कर नेशनल टॉपर का खिताब अपने नाम किया है। भवन विद्यालय, पंचकूला की छात्रा सृष्टि शर्मा ने अपनी मेहनत और लगन से न केवल अपने स्कूल बल्कि पूरे शहर का नाम रोशन किया है। सृष्टि ने अपनी सफलता पर खुशी जताते हुए कहा, मुझे नेशनल टॉपर बनने की उम्मीद नहीं थी, लेकिन मैंने पूरी मेहनत और लगन से पढ़ाई की थी। उन्होंने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार को दिया।
#SrishtiSharma #CBSETopper #NationalTopper #PanchkulaPride #Education