Raipur : पीएम नरेंद्र मोदी सरकार (Modi Government) के कृषि, किसान कल्याण एवं ग्रामीण विकास मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 13 मई को रायपुर में कहा कि छत्तीसगढ़ कृषि (Agriculture) के क्षेत्र में उल्लेखनीय प्रगति कर रहा है। केंद्रीय मंत्री शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chouhan) ने आगे कहा कि धान का कटोरा होने के साथ ही फल (Fruit) और सब्जी (Vegetables) उत्पादन के क्षेत्र में भी यहां बढ़िया काम हो रहा है। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय (CM Vishnu Deo Sai) भी इस मौके पर उपस्थित थे। बता दें कि केंद्रीय मंत्री चौहान दो दिवसीय प्रवास पर छत्तीसगढ़ आए थे।