बॉलीवुड एक्ट्रेस नोरा फतेही ने आज इंस्टाग्राम पर अपने फैंस का दिल से शुक्रिया अदा करते हुए एक पोस्ट शेयर किया। वेब सीरीज The Royals में प्रिंसेस आयशा के रोल में उनकी परफॉर्मेंस को फैंस ने खूब पसंद किया जिसके चलते नोरा ने अपने फैंस को धन्यवाद कहा। इस फोटो में नोरा ने एक शानदार मैजेंटा-पिंक साड़ी पहनी हुई है, जिसमें बारीक गोल्डन कढ़ाई और चमकदार डिजाइन थे, जो उन्हें एक रॉयल लुक दे रहा था। यह रिच फैब्रिक, मैचिंग ब्लाउज़ के साथ, एलिगेंस और पावर दोनों को दिखा रहा था जो बिल्कुल उनके किरदार आयशा की तरह, जो बोल्ड और कमांडिंग पर्सनालिटी रखती है।
#NoraFatehi #TheRoyals #PrincessAyesha #BollywoodBeauty #IndianWebSeries #MagentaSaree #GoldenEmbroidery #RegalLook #DesiQueen #StyleIcon #CelebrityFashion #SareeLove #RoyalVibes #GlamorousLook #BollywoodStyle #EthnicWear #ThankfulPost #ActingGoals #QueenVibes #IndianActress