हाथीजण में पालतू श्वान के हमले में चार माह की बच्ची की मौत, महिला घायल
2025-05-13 21,202 Dailymotion
अहमदाबाद शहर के हाथीजण क्षेत्र में पालतू श्वान के हमले में चार महीने की बच्ची की मौत हो गई, जबकि महिला घायल हो गई। इस घटना का वीडियो भी सामने आया है, जिसमें यह गंभीर घटना कैद हुई है। पालतू श्वान रोटवीलर नस्ल का है।