¡Sorpréndeme!

ऑपरेशन सिंदूर की सफलता: बाड़मेर में तिरंगा रैली, महिलाओं ने किया सेना का अभिनंदन

2025-05-13 6 Dailymotion

बाड़मेर: ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के बाद सरहदी जिले बाड़मेर में लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. मंगलवार को बाड़मेर में भारतीय जनता पार्टी के महिला मोर्चा की जिला अध्यक्ष अनीता चौहान के नेतृत्व में एक तिरंगा रैली निकाली गई. यह रैली ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के उपलक्ष्य में आयोजित की गई थी, जिसके माध्यम से आमजन ने सेना के प्रति अपने विश्वास, जोश और उत्साह का प्रदर्शन किया. रैली का मुख्य उद्देश्य वीर सैनिकों के सम्मान में एकजुटता दिखाना था. महिलाओं ने अपने हाथों में तिरंगा थामे 'भारत माता की जय' और 'वंदे मातरम' के उद्घोष के साथ भारतीय सेना का अभिनंदन किया. इस अवसर पर महिला मोर्चा जिला अध्यक्ष अनीता चौहान ने कहा कि हर मातृशक्ति में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में आतंकवाद के खिलाफ दिखाई गई वीरता और पराक्रम के प्रति उत्साह और उमंग है. उन्होंने कहा कि देश की सेना ने पहलगाम के आतंकी हमले में बहनों के सुहाग को उजाड़ने वाले आतंकियों को उनके घर में घुसकर खत्म करने का साहस दिखाया, जिससे भारत का गौरव बढ़ा है.