मुंबई: एक्शन हीरो के रूप में अपनी पहचान बनाने वाले बॉलीवुड के दमदार एक्टर सुनील शेट्टी को मुंबई एयरपोर्ट के अराइवल पर देखा गया, जहां उन्होंने अपने एवरग्रीन स्टाइल से सभी का ध्यान खींचा। उन्होंने ग्रे कलर की ओवर साइज हाफ स्लीव्स की शर्ट पहनी थी जिसे उन्होंने मैचिंग कार्गो पैंट के साथ पेयर किया हुआ था। अपने सॉल्ट एंड पेपर दाढ़ी और सनग्लासेस के साथ उन्होंने स्टाइलिश अंदाज में कैमरे की ओर हाथ हिलाया।
#SunielShetty #BollywoodActor #AirportLook #MumbaiAirport #KesariVeer #WelcomeToTheJungle #BollywoodNews #CelebritySpotting #SunielShettyFans #90sBollywood #EvergreenActor #BollywoodStyle #ActionHero #SunielShettyLook #UpcomingMovie #IndianCinema #StarSpotted #BollywoodUpdate #DesiSwag #StylishEntry