¡Sorpréndeme!

swm news: सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना: बार-बार तिथि बढ़ाने के बाद भी लक्ष्य अधूरे

2025-05-13 90 Dailymotion

सवाईमाधोपुर. राज्य सरकार की ओर से बार-बार तिथियां बढ़ाने के बावजूद भी जिले में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजनाओं के तहत पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन शत प्रतिशत का लक्ष्य पूरा नहीं हो पाया है। अभी भी जिले में 27 हजार 924 पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन अटका है। इन पेंशनर्स ने अब तक भौतिक सत्यापन नहीं कराया है। भौतिक सत्यापन के अभाव में लाभार्थियों को सामाजिक सुरक्षा पेंशन का लाभ नहीं मिलेगा।
विभाग के छूट रहे पसीने
सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में शत प्रतिशत लक्ष्य पूरे नहीं होने व 27 हजार से अधिक पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन नहीं होने से समाज कल्याण विभाग के अधिकारियों के भी पसीने छूट रहे है। हालात यह है कि सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में वार्षिक भौतिक सत्यापन के लक्ष्य पूरे नहीं होने से सरकार को भी बार-बार तारीखें बढ़ानी पड़ रही है। अब भौतिक सत्यापन की तिथि बढ़ाकर 31 मई तक कर दी गई है।
यूं करवा सकते है भौतिक सत्यापन
पेंशनर्स अपने वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए ई-मित्र कियोस्क और ई-मित्र प्लस केन्द्रों पर अंगुली की छाप बायोमैट्रिक्स से करवाया सकेगा। अंगुली की छाप बायोमैट्रिक्स से वंचित रहे पेंशनर्स का भौतिक सत्यापन आईरिस स्कैन से करवाया जा सकेगा। वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए विकसित एन्ड्राइड मोबाइल ऐप राजस्थान पेंशन एंड आधार फेसआरडी के माध्यम से लाभार्थी के फेस रिकाग्निशन के आधार पर हो सकेगा। यदि इस प्रक्रिया से किसी पेंशनर का वार्षिक भौतिक सत्यापन नहीं होता है तो पेंशनर्स के संबधित पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी के सामने व्यक्तिगत रूप से उपस्थित होने पर पेंशन स्वीकृतिकर्ता अधिकारी पेंशन पोर्टल पर लॉगइन कर संबधित पेंशनर का पीपीओ नम्बर दर्ज करने पर पेंशनर के रजिस्टर्ड मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी के आधार पर भौतिक सत्यापन कर सकेगा।

फैक्ट फाइल...
-जिले में कुल पेंशनर्स की संख्या-1 लाख 69 हजार 574
- अब तक पेंशनर्स का हुआ भौतिक सत्यापन-1 लाख 41 हजार 641
-वृद्धजन पेंशनर्स-1 लाख 10 हजार 533
-विधवा पेंशनर्स-39 हजार 440
-विशेष योग्यजन पेंशनर्स-10 हजार 672
-कृषक वृद्धजन पेंशनर्स-8 हजार 929
-अब तक कुल पेंशनर्स का वार्षिक सत्यापन हुआ-83.53 प्रतिशत
- जिले में 27 हजार 924 पेंशनर्स का अब तक नहीं हुआ भौतिक सत्यापन

इनका कहना है...
पेंशनधारकों को वार्षिक भौतिक सत्यापन के लिए ई-मित्र कियोस्क राजीव गांधी सेवा केन्द्र, ई-मित्र प्लस केन्द्रों पर फिंगर प्रिंट देना होगा। अंगुली की छाप नहीं देने वाले पेंशनर का भौतिक सत्यापन आईरिस स्कैन से भी कराया जा सकेगा। अभी भी जिले में 27 हजार 924 पेंशनर्स का वार्षिक भौतिक सत्यापन लम्बित है। लक्ष्य को पूरा करने का प्रयास जारी है।
मीना आर्य, उपनिदेशक, सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग, सवाईमाधोपुर