करनाल ( हरियाणा ) – भारत-पाकिस्तान के बीच हुए सीजफायर के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कल रात 8 बजे देश के नाम अपना सम्बोधन दिया। पीएम मोदी के संबोधन को लेकर पहलगाम हमले में मारे गए लेफ्टिनेंट विनय नरवाल के पिता ने कहा कि कल पीएम मोदी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद की गई सैन्य कार्रवाई के उपरांत देशवासियों को संबोधित किया। संबोधन से उन्होंने पाकिस्तान को संदेश देते हुए चेताया। विनय नरवाल के पिता ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर अपनी सहमति जताई और कहा कि यह एक अच्छा कार्य है। आतंकवाद की नर्सरी, उसको तैयार करने वाले को, उसके आकाओं पर एक कड़ा प्रहार किया गया है, कड़ी कार्रवाई की गई है और उनकी रीढ़ की हड्डी तोड़ने के लिए एक सही कार्रवाई की गई है। भारतीय सेना ने पूरे मनोबल के साथ कार्रवाई की है। इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि सेना तभी ये कार्रवाई कर पाई क्योंकि हमारी सरकार ने सेना को छूट दी थी। विनय नरवाल के पिता राजेश नरवाल ने कहा कि हमने उनके सैन्य ठिकानों को भी हानि पहुंचाई है। इस कार्रवाई के बाद पाकिस्तान को समझ लेना चाहिए कि उसके लिए कोई चेतावनी नहीं है। अगर पाकिस्तान एक भी गोली चलाएगा तो वो युद्ध ही माना जाएगा। राजेश नरवाल ने कहा कि ये युद्ध काल नहीं है लेकिन ये आतंक काल भी नहीं है आतंक का सफाया करने के लिए अगर युद्ध का सहारा लिया जाएगा तो वो सही है।
#Karnal #VinayNarwal #India #Pakistan #OperationSindoor