¡Sorpréndeme!

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर दिलीप घोष की प्रतिक्रिया

2025-05-13 87 Dailymotion

कोलकाता, पश्चिम बंगाल: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के राष्ट्र के नाम संबोधन पर प्रतिक्रिया देते हुए बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि हाल ही में उत्पन्न हालात में अस्थायी रुकावट के कारण अलग-अलग लोगों की ओर से विभिन्न तरह की बातें सामने आईं जिससे जनता के बीच थोड़ी उलझन पैदा हो गई थी। ऐसी स्थिति में प्रधानमंत्री ने सामने आकर पूरे मुद्दे को साफ-साफ समझाया। मुझे लगता है कि अब लोगों के मन में कोई भ्रम या गलतफहमी नहीं रहनी चाहिए।" दिलीप घोष ने आगे कहा, “भारत की सेना ने जिस प्रकार ताबड़तोड़ हमला किया है उसमें पाकिस्तान के 11 हवाईअड्डों को नुकसान पहुंचा है और ऑपरेशन के पहले दिन ही अटक में 100 से ज़्यादा आतंकवादियों को मार गिराया गया है जैसा कि वहां की मीडिया बता रही है। हमारा जो उद्देश्य था बदला लेने का वो पूरा हो गया है। अब अगर पाकिस्तान को खत्म करना है तो वह भी होगा जब जनता और दुनिया चाहेंगे। क्योंकि आतंकवाद के खिलाफ मोदी जी की जो लड़ाई है उसमें पूरा विश्व उनके साथ खड़ा है।“

#DilipGhosh #Pahalgam #OperationSindoor #DilipGhosh #SrikanthBKesnur #OperationSindoor #PakistanTerrorism #IndiaMilitaryStrike #BJPGovt #JammuKashmir