कल रात बारिश के बाद राजधानी जयपुर में एक बार फिर से मौसम का मिजाज बदला हुआ नजर अआ रहा है। आज सवेरे धूप खिली, लेकिन धूप में नरमी की वजह से लोगों को तीखी गर्मी का अहसास नहीं हुआ। कल शाम को अचानक मौसम का मिजाज बदला और गुलाबी नगर जयपुर के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम दर्जे की बारिश हुई। इस वजह से तापमान में गिरावट हुई। वहीं प्रदेश के कुछ जिलों में इसी तरह से मौसम में बदलाव आया है।