किशनगढ़बास ञ्च पत्रिका. वन क्षेत्र के अंतर्गत आने वाली 15 हेक्टेयर जमीन सोमवार को वन विभाग के अधिकारियों ने अतिक्रमण मुक्त कराई गई। इस दौरान लोगों ने विरोध किया, लेकिन सुरक्षा बल होने के कारण विरोध काम नहीं आया। डीएफओ राजेंद्र हुड्डा ने बताया कि किशनगढ़बास स्टाफ व आरएसी की मदद से चमरोदा में जमीन पर अतिक्रमण हटाया है। इस जमीन पर लोग काफी समय से खेती करते आ रहे थे। डीएफओ का कहना है कि यह काफी जमीन विभाग के पास आ गई है। इस पर पौधरोपण करवाया जाएगा। वहीं कार्रवाई में क्षेत्रीय वन अधिकारी सीताराम मीणा, सहायक वन संरक्षक संजय कुमार, सहायक वनपाल मनीषा बाई, संदीप कुमार, बिजेंद्र कुमार सहित वन विभाग के कर्मचारी मौजूद रहे।