रोडवा कला में दिखा पैंथर
बालोतरा जिले के कल्याणपुर उपखंड मुख्यालय के ग्राम पंचायत रोड़वा कला में सोमवार शाम 6 बजे पंचायत भवन के पास पैंथर दिखाई देने से लोगों में दहशत का माहौल है। पैंथर ने दो लोगों पर हमला किया। एक के पैर व दूसरे के हाथ पर चोट लगी। सूचना मिलते ही मण्डली पुलिस पहुंची मौके और लोगों को सावधान रहने की हिदायत दी। ग्रामीणों ने वनविभाग को सूचना दी। वनविभाग की टीम सिवाना व बालोतरा से रवाना होकर देर रात मौके पर पहुंची। पैंथर का तलाशी अभियान जारी है।