¡Sorpréndeme!

पुष्कर क्षेत्र के भूमि अधिग्रहण कार्य पूर्ण, नागौर पर चल रही मशक्कत

2025-05-12 281 Dailymotion

पुष्कर -मेड़ता रेल लाइन कार्य में प्रगति

- पुष्कर स्टेशन पर भवन विस्तार कार्य शुरू
अजमेर स्टेशन सिटी सेंटर के रूप में होगा विकसितअजमेर. शहरवासियों के लिए खुशखबर है। पुष्कर से मेड़ता रेल लाइन डाले जाने के लिए पुष्कर क्षेत्र के भूमि अधिग्रहण के मामले निपट चुके हैं। अब नागौर जिले की सीमा में आने वाले कुछ मामलों को निपटाया जा रहा है। पुष्कर स्टेशन भवन के विस्तार के काम भी तेजी से किए जा रहे हैं।