¡Sorpréndeme!

Jammu पहुंचे मुस्लिम समुदाय के लोगों ने आतंक के खिलाफ भारत के एक्शन पर दी प्रतिक्रिया

2025-05-12 17 Dailymotion

जम्मू, जम्मू कश्मीर: राजस्थान से जम्मू पहुंचे मुस्लिम राष्ट्रीय मंच समेत अन्य संगठनों से जुड़े मुस्लिम समुदाय के लोगों ने यहां पहलगाम हमले में शहीद हुए सभी लोगों को सम्मानित किया। इन सभी का कहना है कि जो प्रधानमंत्री ने बहुत अच्छा काम किया है। इसके अलावा भारतीय सेना के लिए कहा कि सेना ने अच्छा काम किया है। हम दिल से भारतीय सेना को सलाम करते हैं। मुस्लिम राष्ट्रीय मंच के राष्ट्रीय संयोजक अबू बकर नकवी ने कहा कि जम्मू और दिल्ली के दरमियान कुछ जगह हम रुके जहां हमें सम्मानित किया गया और अब हम सीधा पहलगाम जाएंगे। जब हम जम्मू आए तो हमें कोई दहशत का माहौल नहीं नजर आया, यहां पर सब सामान्य है।

#PahalgamAttack #MuslimRashtriyaManch #AbuBakarNaqvi #UnityInDiversity #TributeToMartyrs #IndianArmySalute #JammuKashmir