मुंबई महाराष्ट्र: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व सांसद हुसैन दलवई ने ऑपरेशन सिंदूर पर सवाल उठाए हैं। हुसैन दलवई ने कहा कि पहलगाम में हमला करने वाले चार आतंकी कहां गए जिन्होंने हमारे लोगों को चुन-चुनकर मारा। ऑपरेशन सिंदूर तब तक पूरा नहीं होगा जब तक वो आतंकी मारे नहीं जाते। कांग्रेस नेता ने आर्मी के द्वारा दिए गए आंकड़े पर सवाल उठाते हुए कहा कि कहा जा रहा है कि 100 आतंकवादियों को मारा गया किनको मारा गया। क्या किसी का नाम बताया गया। जबतक सबकुछ साफ नहीं हो जाता इस प्रकार का दावा करना ठीक नहीं है। मैं सबूत नहीं मांग रहा हूं लेकिन इस तरह के दावों पर मेरा सवाल है। हुसैन दलवई ने आगे कहा कि ट्रंप की बातों पर नहीं जाना चाहिए। हमारा देश कैसे चलाना है वो हम तय करेंगे। सेना की कार्रवाई पर राजनीति नहीं करनी चाहिए। सेना ने जो काम किया उसका स्वागत है। सरकार को संसद का विशेष सत्र बुलाकर चर्चा करनी चाहिए। संजय निरुपम के बयान पाकिस्तान और भारत का विपक्ष एक जैसा है इस पर बोलते हुए कांग्रेस नेता ने कहा कि क्या सिर्फ उनका देश है। जब संकट आता है तो पूरे देश पर आता है। वो कुछ भी बोलते रहते हैं।
#IndiaPakistanWar, #IndiaPakitanTension, #IndiaPakistanCeasefire, #OperationSindoor, #HussainDalwai, #Congress, #ModiGovernment, #PMNarendraModi, #IndianArmy, #Pakisstan, #India