¡Sorpréndeme!

“आश्चर्य की बात है...” विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर बोले आचार्य प्रमोद कृष्णम 

2025-05-12 9 Dailymotion

गाजियाबाद, यूपी: कल्कि धाम के पीठाधीश्वर आचार्य प्रमोद कृष्णम ने विराट कोहली के टेस्ट क्रिकेट से संन्यास पर प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब वो अपने करियर में टॉप पर थे, प्रोफेशनल टेस्ट क्रिकेट से उनका अलग होना आश्चर्य की बात है। प्रमोद कृष्णम ने कहा, “विराट कोहली हमारे गौरव हैं, भारत के गौरव हैं। उन्होंने भारत को कई बार विजय दिलाई और क्रिकेट के मैदान में बड़े-बड़े धुरंधर के छक्के छुड़ाए। वो अपने करियर के उत्कर्ष पर थे, प्रोफेशनल टेस्ट क्रिकेट से ऐसे में उनका अलग होना आश्चर्य की बात है। ऐसे में वो देश की ओर सेवा करते और अच्छा होता लेकिन उन्होंने जो ये फैसला किया मैं भगवान से प्रार्थना करता हूं इस निर्णय को वो सफल बनाएं। भगवान उनको और यश प्रदान करे, उनको और शक्ति दे। भारत माता की कोख से सुनील गावस्कर कपिल देव धोनी विराट कोहली जैसे से सपूत पैदा होते रहे हैं।”

#ViratKohli #BCCI #IPL