¡Sorpréndeme!

पीपल पूर्णिमा पर गांव - गांव में बजी शादियों की शहनाई

2025-05-12 79 Dailymotion

बस्सी @ पत्रिका. जयपुर ग्रामीण इलाके के बस्सी, चाकसू व जमवारामगढ़ उपखण्ड इलाके में सोमवार को पीपल पूर्णिमा के शादियों के सावे पर जमकर शादियां हुई। तीनों उपखण्डों में 600 से 700 शादियां होने का अनुमान है। इस सावे पर सोमवार सुबह से दोपहर तक बाजारों में लोगों की कपड़े व सौंदर्य प्रसाधन के सामान खरीदने वाले लोगों की भीड़ रही तो दोपहर में लड़कियों की शादी में भात में जाने वाले लोगों के वाहनों की जमकर भीड़ देखी गई। सुबह से ही बाजारों कपड़ों व सौंदर्य प्रशासन के सामान खरीदने वालों की भीड़ के कारण पैर रखने के लिए जगह नहीं मिल रही थी।