नई दिल्ली: विदेश मामलों के जानकार रोबिंदर सचदेव ने ऑपरेशन सिंदूर को लेकर दोनों देशों के बीच होने वाली डीजीएमओ स्तर की बैठक पर बात की। उन्होंने कहा कि इस मीटिंग में इस बात पर चर्चा की जाएगी कि कैसे दोनों पक्षों के बीच में एक ट्रस्ट बने जिससे की सीजफायर का उल्लंघन ना हो।
रोबिंदर सचदेव ने कहा, “कभी भी जब सीजफायर की घोषणा होती है, वो एकदम से नहीं लगती। कुछ छुटपुट घटनाएं होती हैं और पाकिस्तान के केस में जो ये घटनाएं हो रही थी, वो या तो पाकिस्तान के अंदर आर्मी के अलग-अलग ग्रुप हैं, जो इसबात से खुश नहीं हैं और उधर चीन भी दुखी है, तो उन्होंने भी किया। फिलहाल ये रुक गया है। आज जो मीटिंग होगी उसमें ये रिव्यू किया जाएगा कि जो ये सीजफायर हुई, इसमें आप कहां हैं और हम कहां हैं? कुछ प्रोटोकॉल डिसाइड किए जाएंगे। अगर हमें लगता है उल्लंघन हो रहा है, तो हम क्या करेंगे और वो क्या करेंगे। इस मीटिंग का मकसद होगा कि आपस में ट्रस्ट बनाया जाए सीजफायर को बरकरार रखने के लिए। हमारी ऑपरेशन सिंदूर पॉलिटिकल और मिलिट्री लीडरशिप की बातचीत के बाद ही हुई थी। दोनों पक्षों के तालमेल से ऑपरेशन चला है। पूरी दुनिया ने देखा है कि हमारी प्रेस कॉन्फ्रेंस कैसे हुई, जहां फॉरेन सेक्रेटरी के साथ सेना आधिकारी भी मौजूद थे। ”
#India #DGMOMeet #Pakistan