अयोध्या, उत्तर प्रदेश: बुद्ध पूर्णिमा के पावन अवसर पर राम नगरी अयोध्या में श्रद्धा और आस्था का भव्य दृश्य देखने को मिला है। सरयू नदी के घाटों पर सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ पड़ी, जो स्नान और ध्यान करने के लिए दूर-दूर से यहां पहुंचे हैं। लोगों ने पवित्र सरयू में डुबकी लगाई। घाटों पर विशेष व्यवस्था की गई है ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो। पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों की निगरानी में कार्यक्रम शांतिपूर्ण तरीके से हो रहा है। बुद्ध पूर्णिमा के अवसर पर राम नगरी में श्रद्धा और आध्यात्म की एक खास झलक देखने को मिली। पुरोहित ओम प्रकाश पांडे ने कहा, "आज वैशाख की पूर्णिमा है जिसे बुद्ध पूर्णिमा भी कहते हैं। 2 बजे से ही श्रद्धालु सरयू नदी में डुबकी लगा रहे हैं. बुद्ध भगवान ने पीपल के पेड़ के नीचे 6 वर्ष तपस्या की तब उन्हें बुद्ध ज्ञान प्राप्त हुआ। इसलिए पीपल के पेड़ की बहुत मान्यता है।“
#BuddhaPurnima2025 #Ayodhya #RamNagari #SaryuRiver #BuddhistFestival
#DevotionAndPeace #HolyDip