कोलकाता, पश्चिम बंगाल: बीजेपी नेता दिलीप घोष ने कहा कि यह कार्रवाई पहलगाम में हुई घटना का जवाब देने और पाकिस्तान से चल रही आतंकी गतिविधियों पर सख्त जवाब देने के लिए की गई थी। उन्होंने बताया कि जिन ठिकानों से आतंकवाद फैलाया जा रहा था, उन जगहों को सही तरीके से और सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के अब तक के ट्रैक रिकॉर्ड पर पूरा भरोसा है और देश की जनता भी कड़ी कार्रवाई की उम्मीद रखती है। और सरकार ने घोषणा की है कि ऑपरेशन सिंदूर अभी बंद नहीं हुआ है। पाकिस्तान पर भरोसा नहीं किया जा सकता। यह एक सिलसिला शुरू हुआ है बैठकों का जिसमें यदि समाधान नहीं निकला, तो आगे चलकर भारत पाकिस्तान का समाधान करेगा।“ दिलीप घोष ने आगे कहा "जो हमारे BSF के जवान पाकिस्तान के कब्जे में हैं, उन्हें सरकार वापस लाएगी। इससे पहले भी ऐसा हो चुका है हम अपने पायलट को भी सुरक्षित वापस लेकर आए थे। इस बार भी ऐसा ही होगा। सरकार और मोदी जी पर भरोसा रखिए।"
#DilipGhosh #Pahalgam #OperationSindoor #DilipGhosh #SrikanthBKesnur #OperationSindoor #PakistanTerrorism #IndiaMilitaryStrike #BJPGovt #JammuKashmir #TerroristCamps #IndianArmy #Retaliation #SurgicalStrike #Terrorism #IndiaPakistanConflict #PakistanUnderAttack #IndiaStrikesBack #TerrorismNotReligion #IndiaUnited