¡Sorpréndeme!

श्रीनगर में हालात हुए सामान्य, बाजारों में लौटी रौनक

2025-05-12 3 Dailymotion

श्रीनगर, जम्मू-कश्मीर: श्रीनगर के बाजारों में अब सब कुछ सामान्य नजर आ रहा है। लोग रोज़ की तरह अपने कामों में लगे हुए हैं और दुकानें भी खुल गई हैं। सीजफायर को 40 घंटे से ज़्यादा हो चुके हैं और इस दौरान किसी भी तरह की हिंसा की खबर नहीं आई है। इलाके में शांति बनी हुई है और जनजीवन पहले की तरह सामान्य हो गया है।

#Srinagar #JammuAndKashmir #SecurityUpdate #NoDroneActivity #PeaceInJammu #JammuUpdate #JammuSecurity